उरई।
बैंक अधिकारी बनकर जरूरतमंद महिला से कर्ज मंजूर कराने के नाम पर ठगी करने वाले जयपुर (राजस्थान) निवासी एक शातिर आरोपी को जालौन पुलिस ने अपनी चुस्ती और तत्परता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी के मामलों में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस संबंध में 19 दिसंबर को पीड़िता कुमकुम रानी की तहरीर पर थाना कैलिया में मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के फुलेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का निवासी 32 वर्षीय नानूराम कुमावत उर्फ नरेंद्र स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर पीड़िता को कर्ज दिलाने का झांसा दे रहा था और इसी बहाने उसने ठगी की घटना को अंजाम दिया।
ठगी की शिकार महिला इस घटना से बेहद परेशान थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं पीड़िता का हौसला बढ़ाया और मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों और सतत निगरानी के चलते पुलिस टीम ने महज 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6410 रुपये नकद, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, तीन बैंक पासबुक, तीन एटीएम कार्ड, चार चेकबुक, इंकपैड, मुहर तथा एक डायरी बरामद की है। बरामद सामग्री से स्पष्ट होता है कि आरोपी सुनियोजित तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम देता था।






Leave a comment