उरई (जालौन)।
जनपद की राजनीति में रविवार को उस समय बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गौतम ‘योगा महाराज’ ने अपने पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके इस कदम से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य मंडल प्रभारी अनूप कुमार आजाद ने अजय गौतम को विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर एवं पार्टी की पट्टिका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसी कार्यक्रम में गजेंद्र क्योंलारी, विनोद ददनपुर, सुमित गडेना और विशाल जाटव (उरई) ने भी आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय गौतम ‘योगा महाराज’ ने कहा कि वे आजाद समाज पार्टी की नीतियों, विचारधारा और बहुजन हितों के लिए किए जा रहे संघर्ष से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वे बहुजन समाज के अधिकारों, सामाजिक न्याय और सम्मान की लड़ाई को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे।
इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष करण सिंह, जिलाध्यक्ष नीरज गौतम और भाईचारा मंडल प्रभारी कुलदीप ने कहा कि अजय गौतम जैसे जमीनी और संघर्षशील नेता के पार्टी में शामिल होने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और जिले में पार्टी और अधिक सशक्त होगी।
कार्यक्रम में आकाश, बलवान, शिवम, मनोज, राघवेंद्र, लोकेंद्र, लालाराम अहिरवार, देवेंद्र, विपिन कुमार, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता गौतम के नेतृत्व में वंदना, रविराज डीहा सहित महिला कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और बहुजन समाज के हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।







Leave a comment