उरई (जालौन)।
जनपद में पड़ रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे के चलते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार अब जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित होंगी, जबकि छुट्टी का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह निर्णय ठंड, शीतलहर और कम दृश्यता (घने कोहरे) को देखते हुए लिया गया है, जिससे छोटे बच्चों को सुबह के समय ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।

प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि वे आदेश का पूरी तरह पालन करें और बच्चों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश केवल नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों पर लागू होगा, अन्य कक्षाओं के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Leave a comment

Recent posts