उरई ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन कर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सपा सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है तथा पार्टी को मजबूत करने की अपील की जा रही है।
इसी क्रम में कोंच ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गैंदोली में जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता एवं चित्रांगद गुर्जर की देखरेख में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन कौशल किशोर प्रजापति (दवकाई) ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सभी लोग गंभीरता बरतें, क्योंकि इसमें लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है। भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खाद-बीज की किल्लत और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए समय-समय पर एसआईआर जैसे कार्यक्रम शुरू कर देती है।
उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में सभी लोग सक्रिय होकर अपने अभिलेख समय से बीएलओ को जमा कर दें, अन्यथा सरकार किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) विरोधी है। इसलिए पीडीए समाज को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी, तभी सभी का कल्याण संभव है।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं और छात्रों के हित में जो कार्य किए हैं, वे आज़ादी के बाद से आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किए। समाजवादी पार्टी समता और समानता की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है, जबकि भाजपा भेदभाव की राजनीति कर पीडीए समाज को गुमराह कर सत्ता में पहुंचती है। हमें सतर्क रहकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि, विवेक यादव, राजू महाराज चांदनी, सतीश परिहार, रामानंद कुशवाहा, दीपक यादव, कार्तिकेय पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मंगल पाल, जनक कठेरिया, डीडी गोयल, रामभरोसे जाटव, रविंद्र कुशवाहा, गंगाराम वर्मा, रिंकू मुखिया, हर्षित गुर्जर, हरनारायण पाल, संजू प्रजापति, मूलचंद कुशवाहा, मुकेश परिहार, रामपाल पाल सहित लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।







Leave a comment