उरई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एलडी सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस, अजनारी (उरई) में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे।
मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी को पार्टी द्वारा “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद सहित पूरे क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई कर भाजपा कार्यालयों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 25 से 31 दिसंबर के बीच अटल जन्म शताब्दी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालयों में भी अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने सिद्धांतों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए राजनीति की। उनके विचार आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री बृजभूषण सिंह, रविंद्र प्रताप, अग्निवेश चतुर्वेदी, विवेक कुशवाहा, रेखा वर्मा, नीरज दुबे, रामानुग्रह गुर्जर, ज्योतिष सिंह, मनोज यादव, वीर प्रताप जादौन सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Leave a comment