कलम की विरासत को सलाम, उन्नाव में महावीर प्रसाद विद्यार्थी जयंती का भव्य आयोजन

उन्नाव।
श्री महावीर प्रसाद विद्यार्थी साहित्य सेवा संस्थान, टेढ़ा (उन्नाव) द्वारा विद्यार्थी प्रतिभा स्थल, हरदेव रिजॉर्ट में आयोजित महावीर प्रसाद विद्यार्थी जयंती समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शिव प्रसाद सिंह, पूर्व प्रोफेसर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शत्रुघन यादव, प्रख्यात चिकित्सक उपस्थित रहे, जबकि निष्पक्ष, निर्भीक एवं निष्कलंक पत्रकारिता के स्तंभ के.पी. सिंह (उरई, जालौन) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को गौरवान्वित किया। संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण, प्रतीक चिह्न एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

समारोह के आरंभ में अतिथियों ने पूजन-अर्चन कर कीर्तिशेष महावीर प्रसाद विद्यार्थी को पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने विद्यार्थी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अप्रतिम मेधा का धनी शिक्षाविद एवं साहित्यकार बताया और उनके साहित्य व शिक्षण योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस अवसर पर बैसवारा अंचल के छह इंटर कॉलेजों—
रुझिहई इ.का., पहाड़पुर सुबह इ.का., हुबलाल इ.का. टेढ़ा, कमलापति इ.का. बीघापुर, सविता इ.का. हिंदपाल खेड़ा तथा पीपीएम इ.का. टेढ़ा—के इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2025 में जिले में प्रथम एवं उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. आस्था पटेल (निवासी ग्राम रुझेई, पुत्री स्व. सत्येंद्र सिंह) को प्रतीक चिह्न प्रदान कर संस्थान के अध्यक्ष व सचिव द्वारा ₹5000 की आर्थिक सहायता दी गई।

कवि-सम्मेलन में उपस्थित कवियों ने अपनी सरस रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक डॉ. रामनरेश सिंह द्वारा संपादित “श्री महावीर प्रसाद विद्यार्थी रचनावली” तथा वी.पी. सिंह की कृति “पन्नाधाय शतक” का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
डॉ. रामनरेश सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य, पीजी कॉलेज, बछरावां—रायबरेली) एवं संरक्षक राम सिंह ने विद्यार्थी जी के कृतित्व-व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह एवं संरक्षक राम सिंह द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. डॉ. शिव प्रताप सिंह ने भावी पीढ़ी को महावीर प्रसाद विद्यार्थी के आदर्शों से सीख लेने की प्रेरणा दी। अंत में शिव कुमार फौजी (संयोजक एवं विशेष सहयोगी) ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन गौरी सिंह, सचिव—महावीर प्रसाद विद्यार्थी साहित्य सेवा संस्थान ने रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से किया।

Leave a comment