सपा छोड़ अजय गौतम महाराज ने थामा आज़ाद समाज पार्टी का दामन, दलित उपेक्षा का लगाया आरोप

उरई।
समाजवादी पार्टी में सात वर्ष से अधिक समय तक सक्रिय रहकर संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने वाले अजय गौतम महाराज ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ते हुए आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) का दामन थाम लिया है। यह घोषणा उन्होंने जालौन रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान की।

बैठक को संबोधित करते हुए अजय गौतम महाराज ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा में दलित समाज को न तो सम्मान मिलता है और न ही उन्हें निर्णयकारी भूमिका दी जाती है। पार्टी में दलितों का “दम घुट रहा है” और जाति के नाम पर उनका शोषण किया जाता है। ऐसे वातावरण में कार्य करना अब संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।

अजय गौतम महाराज ने बताया कि सपा में रहते हुए उन्हें जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा, एससी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी, जिला महासचिव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा जैसे अहम दायित्व सौंपे गए। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया, जिसका परिणाम शिक्षक एमएलसी, जिला पंचायत और लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के रूप में सामने आया। इसके बावजूद दलित समाज के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया गया, जिससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वे आज़ाद समाज पार्टी के मंच से दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। अजय गौतम महाराज ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी ही वह मंच है, जहां शोषित और वंचित समाज को सम्मान, आवाज और न्याय मिल सकता है।

बैठक में अखंड प्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, रविकांत जाटव, नीरज चौधरी (जिलाध्यक्ष), महेंद्र सिंह प्रधान, आशीष कुदरा, शिवराज दोहरे, उपेंद्र सिंह चंदेल, आकाश गौतम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने अजय गौतम महाराज के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे संगठन को मजबूती देने वाला कदम बताया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने विश्वास जताया कि अजय गौतम महाराज के आज़ाद समाज पार्टी में शामिल होने से जिले में पार्टी को नया जनाधार मिलेगा और वंचित समाज की राजनीतिक आवाज और अधिक सशक्त होगी।

Leave a comment