उरई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 का कार्य जनपद जालौन में पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन किया गया।

जनपद की समस्त विधानसभाओं 219–माधौगढ़, 220–कालपी एवं 221–उरई में 100 प्रतिशत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य संपन्न हो चुका है। जनपद में कुल 12,97,560 मतदाताओं के सापेक्ष 10,85,082 (83.62%) मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए जा चुके हैं, जबकि 2,12,516 (16.38%) मतदाताओं को मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट, अनुपस्थित अथवा अन्य श्रेणी (ASD Voter) में चिन्हित किया गया है।

विधानसभा क्षेत्रवार विवरण के अनुसार—

  • 219–माधौगढ़ में कुल 4,46,856 मतदाताओं में से 3,83,433 (85.79%) के गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए गए, जबकि 63,512 (14.21%) मतदाता ASD श्रेणी में पाए गए।
  • 220–कालपी में 3,98,587 मतदाताओं में से 3,47,444 (87.17%) के गणना प्रपत्र डिजिटाइज हुए तथा 51,165 (12.84%) मतदाता ASD श्रेणी में चिन्हित किए गए।
  • 221–उरई में कुल 4,52,117 मतदाताओं में से 3,54,294 (78.36%) के गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए गए, जबकि 97,839 (21.64%) मतदाता ASD श्रेणी में पाए गए।

डिजिटाइज किए गए कुल 10,85,082 गणना प्रपत्रों में से 9,98,775 (92%) मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली से की जा चुकी है। शेष 86,307 (8%) मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक निर्धारित दस्तावेज प्राप्त कर नोटिस की सुनवाई की जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार गणना अवधि 26 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है। निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके उपरांत 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिससे छूटे हुए या नए मतदाता अपना नाम अंतिम निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकें। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक जे.वी.एन. सुब्रमण्यम, आईएएस, संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार का जनपद जालौन में 28 दिसंबर 2025 को भ्रमण प्रस्तावित है। इस दौरान वे निर्वाचन अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे।

प्रशासन का कहना है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत किया जा सके।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect