कदौरा। कस्बे से बाहर मोक्षधाम के आगे खेतों में स्थित जामुन के पेड़ पर एक युवक का शव मफलर के फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजा बाबू (30 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी आंबेडकर नगर, कदौरा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना आज शाम करीब 4 बजे की है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई।
मृतक की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व जमराही गांव में हुई थी। उसके परिवार में दो छोटी बेटियां हैं—बड़ी बेटी ख्वाइश (4 वर्ष) और छोटी तमन्ना (3 वर्ष)। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।




Leave a comment