उरई।
उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सिंचाई विभाग में कार्यरत रनर वीरेंद्र गौतम उर्फ मुन्ना का शव उनके घर के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि गुरुवार की शाम वीरेंद्र गौतम घर के बाहर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। उनकी पत्नी ने जब यह दृश्य देखा तो घबराकर आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई लेकर पहुंचीं। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र गौतम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में यह घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। कोतवाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पड़ोसियों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से सिंचाई विभाग कॉलोनी में दहशत का माहौल है।





Leave a comment