जिला कोरी समाज कल्याण समिति उरई के चुनाव 31 दिसंबर को, विभिन्न पदों पर मुकाबला तय

उरई।
जिला कोरी समाज कल्याण समिति उरई के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव अधिकारी डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का चुनाव 31 दिसंबर 2025 को उरई स्थित कोरी कुटिया परिसर में कराया जाएगा। मतदान प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जिसके पश्चात उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चुनाव व्यवस्था संभाल रहे चुनाव अधिकारी प्रमोद वर्मा एडवोकेट, कामता प्रसाद वर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य) एवं डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान में समिति के मनोनीत सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रामप्रकाश वर्मा मुखिया, हरनारायण वर्मा सभासद और अयोध्या प्रसाद वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद प्लंबर एवं डॉ. सुरेशचंद्र वर्मा (कोटरा) आमने-सामने हैं।
महामंत्री पद के लिए बैजनाथ एडवोकेट और हरिश्चंद्र वर्मा के बीच सीधा मुकाबला होगा।

चुनाव अधिकारियों ने यह भी बताया कि समिति के कुछ पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष पदों के लिए मतदान के माध्यम से प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा।

समिति के चुनाव को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव परिणामों के साथ ही जिला कोरी समाज कल्याण समिति की नई कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा।

Leave a comment