लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं पृथ्वी विज्ञान विभाग परिसर में संस्कृत एवं वैदिक अध्ययन विभाग की ओर से सुशासन दिवस समारोह 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआ।
वैदिक मंगलाचरण छात्र अनंत राय और अमन द्विवेदी, और लौकिक मंगलाचरण शोधछात्राएँ प्रीति कुमारी एवं प्रियांशी तिवारी ने किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन और अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य डॉ बिपिन कुमार झा ने किया, जबकि विभागाध्यक्ष आचार्य रिपुसूदन सिंह ने विशिष्ट अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। विभागीय पुस्तक ‘दैनिक संस्कृत वाक्य कोश’ का परिचय शोधछात्रा प्रियांशी तिवारी ने प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह, डॉ सुधीर कुमार सिंह, प्रो. अश्विनी महापात्रा, और प्रो. विजय कुमार कर्ण शामिल रहे।
समारोह में कुलपति आचार्य राजकुमार मित्तल ने विभागीय पुस्तकों का विमोचन किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य रमेशचंद्र नैलवाल ने किया। कार्यक्रम में विभागीय शोधार्थी एवं अन्य विभागों के विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे।




Leave a comment