जालौन।
जनपद जालौन में एक बार फिर प्राइवेट स्लीपर कोच बसों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रा के दौरान एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। घटना के बाद बस में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

युवक की बिगड़ती हालत को देखकर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने युवक को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक जहरखुरानी का शिकार कैसे हुआ और इस घटना के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं। साथ ही प्राइवेट स्लीपर कोच बसों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, बस स्टाफ की भूमिका और यात्रा के दौरान होने वाली गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि जनपद में प्राइवेट बसों में जहरखुरानी और चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद बस संचालकों द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट स्लीपर कोच बसों पर सख्त निगरानी रखी जाए, बस स्टाफ का सत्यापन कराया जाए और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो यात्रियों की जान जोखिम में पड़ती रहेगी।

Leave a comment