माधौगढ़ में ‘सहकारी संवाद’ कार्यक्रम, योजनाओं और लाभों पर हुआ गहन मंथन
माधौगढ़–उरई।
जनपद जालौन के माधौगढ़ स्थित विकास खंड सभागार में जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा आयोजित सहकारी संवाद कार्यक्रम सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं उपभोक्ताओं को सहकारी संस्थाओं की योजनाओं, उनके लाभ और भूमिका से अवगत कराकर सहकारिता को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम में सहकारिता से जुड़े विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहकारी योजनाओं की जानकारी किसानों, उपभोक्ताओं और आमजन को दी गई। वक्ताओं ने सहकारिता को केवल आर्थिक लेन-देन तक सीमित न रखकर सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम बताया।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है सहकारिता : डॉ. प्रवीण सिंह जादौन
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकारिता भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह व्यवस्था छोटे किसानों, उपभोक्ताओं और आम नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि सहकारिता को रोजगार सृजन, स्वरोजगार और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से जोड़ा जाए। सरकार का प्रयास है कि सहकारी संस्थाओं को पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।
किसानों के लिए एक ही मंच पर सभी सुविधाएं : सूर्य नायक
विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा, जनपद जालौन के अध्यक्ष सूर्य नायक ने कहा कि सहकारी संस्थाएं किसानों को खाद, बीज, ऋण, भंडारण और विपणन जैसी आवश्यक सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराती हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसान मजबूती से सहकारिता से जुड़ें तो उनकी आय में वृद्धि के साथ-साथ बिचौलियों पर निर्भरता भी स्वतः समाप्त हो जाएगी।
सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लें किसान : शत्रुघ्न सिंह सेंगर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सेंगर ने किसानों से आह्वान किया कि वे सहकारी संस्थाओं की सदस्यता लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं।
उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध करा रहा उपभोक्ता भंडार
जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि उपभोक्ता भंडार आमजन को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि भंडार द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे सहकारिता के प्रति लोगों का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने सहकारी संवाद जैसे कार्यक्रमों को जन-जागरूकता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
अनुभव साझा, योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में सहकारिता के प्रदेश सह संयोजक सतीश सिंह सेंगर, प्रधान संघ अध्यक्ष विनय सिंह राजावत, क्रय-विक्रय सहकारी समिति माधौगढ़ के पूर्व अध्यक्ष मनीष नायक, एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक सत्य नारायण द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष कमला पथ कुशवाहा, महामंत्री देवेंद्र सिंह, बी-पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पाल राठौर, सत्येंद्र भादौरिया, शिव सिंह, रामकुमार सिंह जादौन, प्रद्युम्न सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान किसानों और उपभोक्ताओं ने सहकारिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए तथा प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। अंत में सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध ग्रामीण अर्थव्यवस्था के निर्माण का संकल्प लिया गया।
बड़ी संख्या में किसानों, उपभोक्ताओं और सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बना दिया।







Leave a comment