जम्मू-कश्मीर से आए लोगों के दस्तावेजों की हुई पड़ताल, सुरक्षा के मद्देनज़र कार्रवाई
जालौन।
नगर में उस समय हलचल की स्थिति बन गई जब पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान जालौन में प्रवास कर रहे विभिन्न राज्यों से आए लोगों की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर से आए दर्जनों व्यक्तियों के आधार कार्ड और अन्य वैध पहचान पत्रों की बारीकी से पड़ताल की गई। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जालौन से वापस जाने के लिए कहा।
अचानक चली इस कार्रवाई से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि पुलिस बल की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। जांच अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और किसी भी संभावित संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और जांच पूरी तरह एहतियातन की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से समीक्षा कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।






Leave a comment