स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान व आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित, 58वां रक्तदान बना प्रेरणा
उरई | भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जनपद जालौन द्वारा रविवार को सिटी सेंटर, स्टेशन रोड उरई पर स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम जनसेवा को समर्पित चिकित्सक स्व. डॉ. विनय तिवारी की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र एवं शिविर संयोजक सलिल तिवारी के संयोजन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ. देवेंद्र भिटौंरिया ने स्व. डॉ. विनय तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का अवलोकन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. ए.पी. वर्मा एवं चेयरमैन डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में सहभागिता निभाई।
रक्तदान करने वालों में अनिल प्रजापति, सचिनानंद गुप्ता, डॉ. ममता स्वर्णकार, शकीर शेख, सलिल तिवारी, चिराग बाबानी, नेहा निरंजन, नेहा तिवारी, निशांत पाठक सहित कई लोग शामिल रहे। विशेष रूप से डॉ. ममता स्वर्णकार द्वारा किया गया 58वां रक्तदान सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
कार्यक्रम में रामशरण जाटव, लक्ष्मण दास बाबानी, गरिमा पाठक, अवध द्विवेदी, संतोष गुप्ता, अलीम सर, अभिलाष जी, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव (प्रभारी रक्तकोष), डॉ. अमन आनंद, सुशील, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू (एलटी), गीता भारती, नितिशा तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक सलिल तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया तथा भोजन व्यवस्था के साथ उन्हें विदा किया। उन्होंने जानकारी दी कि स्व. डॉ. विनय तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर शाम को कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने रेडक्रॉस के नवीन परिचय पत्रों का वितरण किया तथा जिन सदस्यों के परिचय पत्र लंबित हैं, उनसे शीघ्र फोटो उपलब्ध कराने की अपील की।







Leave a comment