महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 1885वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
सैकड़ों बाइक–गाड़ियों के काफिले संग गूंजे पराक्रम के गीत, सामाजिक एकता का दिया गया संदेश
उरई (जालौन)।
वीरता, स्वाभिमान और सामाजिक एकजुटता के प्रतीक महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 1885वीं जयंती के अवसर पर उरई नगर रविवार को शौर्य और उत्सव के रंग में रंग गया। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने नगर की सड़कों पर इतिहास और परंपरा का जीवंत प्रदर्शन किया।
श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत यह शोभायात्रा रघुवीर धाम से प्रारंभ होकर मच्छर चौराहा, जिला परिषद मार्ग होते हुए गौरी पैलेस पहुंचकर संपन्न हुई। एक सैकड़े से अधिक बाइकों और वाहनों के काफिले के साथ निकली यात्रा में समाज के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी भी शामिल हुए, जिससे पूरे आयोजन में सामाजिक समरसता और उत्सव का वातावरण बना रहा।
शोभायात्रा के आयोजक राजकुमार परिहार एवं सुभाष पिंडारी ने बताया कि महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि समाज को संगठित रखने वाले न्यायप्रिय शासक थे। उन्होंने अपने जीवन में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और समाज के उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।






Leave a comment