कन्नौज। वॉइस ऑफ़ कन्नौज 90.4 मेगाहर्ट्ज़ सामुदायिक रेडियो स्टेशन के विशेष मुलाक़ात कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की सहभागिता श्रोताओं के लिए खास आकर्षण रही। रेडियो की तरंगों के माध्यम से उन्होंने कन्नौज के पर्यटन, संस्कृति और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर अपने विचार साझा किए।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि कन्नौज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाने के लिए पर्यटन को नए स्वरूप में विकसित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद के सांस्कृतिक विकास को गति देने हेतु शीघ्र ही एक विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसके अंतर्गत महादेवी वर्मा घाट को एक भव्य और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

लोकतंत्र की मजबूती पर बात करते हुए श्री अग्निहोत्री ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की सराहना की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके परिश्रम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में ज़िलाधिकारी ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपनी मतदाता सूची अवश्य जांच लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर समय रहते संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

कार्यक्रम के समापन पर ज़िलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने वॉइस ऑफ़ कन्नौज के प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन न केवल कन्नौज की आवाज़ बन रहा है, बल्कि सरकार और समाज के बीच एक मजबूत संवाद सेतु के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


Leave a comment

Recent posts