स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, सुसाइड नोट की तलाश में पुलिस
उरई (जालौन)।
जनपद जालौन से सोमवार को एक ऐसी हृदयविदारक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जिसने शिक्षा जगत से लेकर आमजन तक को स्तब्ध कर दिया। गोपालपुरा स्थित के.पी.एच. जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय अनुरुद्ध पाल ने कथित मानसिक उत्पीड़न से त्रस्त होकर अपनी ही लाइसेंसी .315 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली।
घटना सोमवार, 29 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। गोली लगते ही शिक्षक लहूलुहान होकर गिर पड़े। अफरा-तफरी के बीच परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर से मचा कोहराम
जैसे ही शिक्षक की मौत की सूचना गांव और स्कूल परिसर तक पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और शुभचिंतकों की भीड़ घर पर जुट गई।
बेटे ने लगाए स्कूल प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप
मृतक के बड़े पुत्र कमलेंद्र पाल ने मीडिया से बातचीत में स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि
“पिता जी को लंबे समय से विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। बार-बार अपमान, दबाव और मानसिक उत्पीड़न के कारण वह बेहद तनाव में थे।”
परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम की प्रताड़ना से उपजा कदम बता रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू खंगाला जा रहा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बंदूक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है तथा स्कूल प्रबंधन से जुड़े दस्तावेजों और शिकायतों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment