शादी में गया परिवार, लौटने पर बिखरा मिला घर का सामान
उरई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहल्ले में हुई चोरी की एक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी और दहशत फैला दी है। अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि प्रारंभिक जांच में मामला रहस्यमय और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
शादी समारोह बना चोरों का मौका
पीड़ित गुलाम नवी पुत्र गुलाम मुहम्मद ने बताया कि वह अपने साले कासिम हुसैन पुत्र नजीर हुसैन के मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते हैं। पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान कमरे में प्रवेश कर अलमारी से लगभग 30 हजार रुपये नकद और सोने के जेवरात चुरा लिए।
लौटने पर बिखरा मिला कमरा
जब परिवार समारोह से वापस लौटा तो कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। अलमारी खुली देख उनके होश उड़ गए। चोरी की आशंका होते ही तत्काल शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को भी खटक रही कई बातें
मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है।
- चोरी केवल ऊपरी कमरे में हुई
- मकान के निचले हिस्से में लोग मौजूद थे
- ताले टूटने के स्पष्ट निशान नहीं मिले
इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पूछताछ तेज, जल्द खुलासे का दावा
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
मोहल्ले में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद मोहनपुरा मोहल्ले में डर और असुरक्षा का माहौल है। लोग रिहायशी इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं से चिंतित हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।





Leave a comment