उरई | जनपद जालौन में उस समय सनसनी फैल गई, जब कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम खर्रा में गाँव के बाहर सड़क किनारे पानी में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली जालौन पुलिस, क्षेत्राधिकारी जालौन तथा फॉरेंसिक टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव के आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और साक्ष्य संकलन व जांच-पड़ताल की गई।

🔍 हत्या या हादसा? हर एंगल से जांच

पानी में शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, ऐसे में पुलिस हत्या, दुर्घटना अथवा अन्य कारणों की सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

⚖️ मुकदमा दर्ज, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

पुलिस ने वादिया की तहरीर के आधार पर कोतवाली जालौन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

🧪 पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक कौन है और घटना के समय वह वहां कैसे पहुंचा।

👉 ग्राम खर्रा की इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a comment