81 किलो नशा, 15 लाख की खेप, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार उरई पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

उरई |
नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में उरई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली उरई पुलिस और थाना एएनटीएफ जनपद बाराबंकी की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 81.824 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ दो शातिर तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त अल्टो 800 कार और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस सनसनीखेज गिरफ्तारी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

🔎 आदतन अपराधी निकले आरोपी

पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  • अंकुर उर्फ पवन शिवहरे
  • श्याम शिवहरे
    निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर, उरई के रूप में हुई है।

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं।

  • अंकुर उर्फ पवन शिवहरे पर पहले से आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
  • वहीं श्याम शिवहरे के खिलाफ भी 3 मुकदमे पहले से कायम हैं।

🚔 पुलिस की सतर्कता से टूटा नशे का जाल

संयुक्त टीम की इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी नशीली खेप को बाजार में पहुंचने से रोका, बल्कि उरई क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों को भी कड़ा संदेश दिया है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं

⚖️ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और किन-किन जगहों पर सप्लाई की जानी थी।

👉 उरई पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने नशा कारोबारियों की नींद उड़ा दी है, वहीं आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Leave a comment