हमीरपुर प्रेस क्लब चुनाव में धमाकेदार जीत,वीर धनंजय बने अध्यक्ष, मोहित द्विवेदी महामंत्री ,उपाध्यक्ष पद पर धुरिया और राजपूत का कब्जा

हमीरपुर | 30 दिसम्बर।
जनपद हमीरपुर में जिला प्रेस क्लब चुनाव–2026 का परिणाम आते ही पत्रकार जगत में जबरदस्त हलचल मच गई। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में कुल 88 मत डाले गए, जिनमें से 2 मतपत्र निर्वाचन आयोग द्वारा निरस्त घोषित किए गए।

चुनाव प्रक्रिया को चुनाव अधिकारी देवी प्रकाश गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), हरिमोहन चंसोरिया (संपादक, राठ दर्पण), हर स्वरूप व्यास एवं लक्ष्मी नारायण द्विवेदी (संरक्षक, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष) की मौजूदगी में शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया।

🏆 अध्यक्ष पद पर वीर धनंजय की प्रचंड विजय

चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए हर स्वरूप व्यास ने बताया कि

  • अध्यक्ष पद के लिए
    • वीर धनंजय को 85 मत
    • उमाशंकर मिश्रा को मात्र 1 मत मिला
    • जबकि प्रवीण दीक्षित खाता भी नहीं खोल सके

भारी मतों से जीत दर्ज कर वीर धनंजय ने स्पष्ट कर दिया कि क्लब में उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त है।

⚔️ उपाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

उपाध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि दो पदों पर चुनाव होना था—

  • हरिओम धुरिया53 मत
  • हरिश्चंद्र राजपूत63 मत
  • अभिषेक गुप्ता4 मत

मतगणना के बाद हरिओम धुरिया और हरिश्चंद्र राजपूत को विजयी घोषित किया गया।

✍️ महामंत्री पद पर मोहित द्विवेदी का जलवा

महामंत्री पद के लिए मुकाबले में—

  • मोहित द्विवेदी को 68 मत
  • इंद्रप्रकाश वाजपेई को 14 मत प्राप्त हुए

भारी बढ़त के साथ मोहित द्विवेदी महामंत्री निर्वाचित घोषित किए गए।

इन पदों पर निर्विरोध चयन

चुनाव में कई पदों पर निर्विरोध चयन भी हुआ—

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष – आतिश कश्यप
  • कोषाध्यक्ष – लवलेश यादव
  • मंत्री – विनोद त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह
  • संगठन मंत्री – सत्यम सिंह

🎉 जीत के बाद जश्न, एकजुटता का संदेश

चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया गया और प्रेस क्लब को और अधिक सशक्त, संगठित और पत्रकार हितैषी बनाने का संकल्प लिया गया।

👉 हमीरपुर प्रेस क्लब चुनाव ने यह साफ कर दिया कि पत्रकारों की एकता और लोकतांत्रिक शक्ति ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है।

Leave a comment