आपदा से निपटने को तैयार होंगे जालौन के 40 ‘आपदा मित्र’, लखनऊ के लिए किया गया रवाना

उरई। जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार द्वारा जनपद जालौन से चयनित 40 प्रशिक्षुओं/स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं को 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को बाढ़, भूकंप, आकाशीय बिजली, डूबने की घटनाएं, अग्निकांड, सर्पदंश सहित विभिन्न प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से स्वयं को सुरक्षित रखने तथा आपदा की स्थिति में दूसरों की जान बचाने के व्यवहारिक एवं तकनीकी उपायों की जानकारी दी जाएगी।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ‘आपदा मित्र’ कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की एक सशक्त टीम तैयार करना है, जो आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन की प्रभावी सहायता कर सके।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला आपदा विशेषज्ञ अचल श्रीवास्तव, आपदा लिपिक जयंत तिवारी, मोहित श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित रहे।

यह पहल जनपद में आपदा प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a comment

Recent posts