राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, डीएम–एसपी ने एनसीसी-एनएसएस संग चौराहों पर चलाया जागरूकता अभियान

उरई, 01 जनवरी 2026 (सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किया गया। यह अभियान 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं के सहयोग से शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को अपने सभी वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, लेन अनुशासन का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और स्टंटबाजी न करने की सख़्त सलाह दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने स्वयं चौराहों पर पहुँचकर एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और आमजन से यातायात नियमों के पालन की अपील की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार (प्रशासन/प्रवर्तन), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार (प्रवर्तन), यात्रीकर/मालकर अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय एवं प्रभारी यातायात बीर बहादुर सिंह की अहम भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जनपद भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा।

Leave a comment

Recent posts