जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे मुख्य अतिथि, प्राकृतिक खेती व आत्मनिर्भर ग्राम पर जोर
डकोर–उरई।
बुंदेलखण्ड महापरिषद के संस्थापक श्रद्धेय स्व. सुदर्शन सिंह जादौन ‘बाबू जी’ की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर अनुरागिनी संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर ग्राम टिमरों स्थित सुदर्शन पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में ग्राम विकास मेला एवं गौ-आधारित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विकास, प्राकृतिक खेती, गौ-संरक्षण तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “स्व. सुदर्शन सिंह जादौन ने बुंदेलखण्ड के सामाजिक उत्थान के लिए जो विचार दिए, यह आयोजन उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास है। ग्राम विकास और गौ-आधारित कृषि पर केंद्रित यह पहल ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।”
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि ग्राम स्तर पर गौ-आधारित कृषि प्रशिक्षण समय की आवश्यकता है। इससे किसानों की लागत कम होती है और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि ग्राम विकास मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली, जिससे आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हुआ।
भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करते हैं और विभागीय स्टॉल ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुए हैं।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि विभिन्न विभागों की सहभागिता से आयोजित ग्राम विकास मेला प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुँचता है।
विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने कहा कि स्व. सुदर्शन सिंह जादौन की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम उनके सामाजिक मूल्यों को जीवंत रखने का सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण सहित जनपद के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ किसानों, महिलाओं एवं ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी, परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मेले का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजक एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रमिक संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह ने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय प्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्व. सुदर्शन सिंह जादौन के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और ग्राम विकास की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, जो सभी के सहयोग से सफल रहा।”
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, रामराजा निरंजन (ब्लॉक प्रमुख जालौन), रेखा वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), सिया शरण व्यास (चेयरमैन, नगर पालिका कोटरा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।






Leave a comment