झांसी–कानपुर रेलवे लाइन पर करमेर रोड क्रॉसिंग के पास हादसा
उरई।
झांसी–कानपुर रेलवे लाइन पर करमेर रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना किलोमीटर संख्या 183 के पास की बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, यह हादसा है या कोई अन्य कारण, इस संबंध में भी छानबीन जारी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो नजदीकी थाने या पुलिस चौकी को सूचित करें, जिससे पहचान सुनिश्चित की जा सके।






Leave a comment