पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने खाया जहर, पुलिस ने समय रहते बचाई जान

जंगल में जाकर पत्नी को किया फोन, नंबर ट्रेस कर पहुंची पुलिस

उरई/नदीगांव।
नववर्ष के बधाई संदेश को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद मानसिक तनाव में आए एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया। समय रहते पुलिस की सक्रियता से उसकी जान बचा ली गई। घटना जनपद जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही ब्रह्मजीत, जो वर्तमान में नदीगांव थाने में तैनात हैं, का अपनी पत्नी से नववर्ष के संदेश को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के बाद सिपाही मानसिक रूप से व्यथित हो गया और घर से निकलकर जंगल की ओर चला गया, जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

बताया गया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद सिपाही ने अपनी पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी। पत्नी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल सिपाही के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और जंगल में खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने समय रहते सिपाही को अचेत अवस्था में बरामद कर लिया।

पुलिस द्वारा सिपाही को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर उपचार मिलने से सिपाही की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सिपाही को हर संभव चिकित्सकीय व मानसिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। घटना के बाद विभागीय स्तर पर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a comment