डिवाइडर कट बंद होने से व्यापार ठप, व्यापारियों ने विधायक से लगाई गुहार

महिला अस्पताल, जिला अस्पताल व लालमन चौराहे पर क्रॉसिंग खोलने की मांग, समाधान का मिला आश्वासन

उरई। शहर में यातायात सुधार के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा डिवाइडर लगाकर सभी कट मार्ग बंद किए जाने के निर्णय के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश सामने आया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में शहर के लगभग दो दर्जन व्यापारियों ने इस निर्णय पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे जनहित व व्यापार विरोधी बताया है।

व्यापारियों का कहना है कि कट मार्ग बंद होने से शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में माल की लोडिंग-अनलोडिंग बाधित हो गई है, जिससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं आम नागरिकों, बुजुर्गों और मरीजों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इसी समस्या को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि महिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं लालमन चौराहा जैसे अति महत्वपूर्ण स्थानों पर क्रॉसिंग बंद होने से एम्बुलेंस, मरीजों, व्यापारिक वाहनों तथा आम जनता की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है, जो कभी भी बड़े संकट का कारण बन सकती है।

व्यापारियों ने मांग की कि जनहित, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन प्रमुख स्थानों पर डिवाइडर कट पुनः खोले जाएं, ताकि यातायात सुचारु हो सके और व्यापार को राहत मिल सके।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी व्यापारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन से वार्ता कर व्यावहारिक और संतुलित समाधान निकाला जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल केवल मांग करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शीघ्र ही व्यापारियों के साथ मिलकर दुकानों के सामने अनावश्यक अतिक्रमण हटाने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में सहमति जताई।

इस मौके पर इंजीनियर सुनील दोहरया, संजय सुहाने (हरकौती), अवधेश गुप्ता, श्याम किशोर गुप्ता (सर्राफ), नवल किशोर अग्रवाल, बलवीर ईंटोदिया, संजीव सिपोलिया, बलवीर सोनी, बंटू गुर्जर, उदय करण प्रजापति, धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ, सौरभ अवस्थी, संदीप पांचाल, बलवीर जादौन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ही जनसुविधा और व्यापारिक हितों के बीच संतुलन बनाते हुए सकारात्मक निर्णय लेगा।

Leave a comment