उरई। जनपद जालौन के विकास खण्ड डकोर अंतर्गत मौजा धगुवां खुर्द स्थित गाटा संख्या 164/1 में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही मध्यम बोरिंग को अधूरा छोड़ दिए जाने के मामले में प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सराहनीय कार्रवाई की है। ग्राम अकोढी निवासी नीलम कुमारी पत्नी अबधेश कुमार निरंजन द्वारा जिलाधिकारी जालौन को ई-मेल एवं माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के मात्र 24 घंटे के भीतर खुले बोरबेल गड्ढे को ग्रेवल से पाटकर सुरक्षित कर दिया गया, जिससे लगभग 80 प्रतिशत समस्या का समाधान हो गया है।
शिकायत में उल्लेख किया गया था कि स्वीकृत योजना के तहत ₹75,000 की धनराशि जमा करने के बावजूद ठेकेदार द्वारा 02 जनवरी 2026 को बोरिंग का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे स्थल असुरक्षित हो गया था और किसी भी समय मानव जीवन, पशुओं एवं किसानों के लिए गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। प्रशासनिक संज्ञान के बाद मौके पर तत्काल सुरक्षा उपाय किए गए, जिससे संभावित खतरे को काफी हद तक टाल दिया गया।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय किसानों में विश्वास और संतोष का माहौल है। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शेष कार्य—अधूरी मध्यम बोरिंग को पूर्ण कराए जाने—की अपेक्षा जताई है। मामले की सकारात्मक प्रगति मीडिया में सामने आने से शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का संदेश भी गया है।
प्रशासनिक स्तर पर बताया गया है कि शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है।






Leave a comment