माधौगढ (जालौन) तहसील की ग्राम पंचायत गडेरना में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बुज सिंह ने समाजसेवी शिक्षाविद स्व पं श्रवण कुमार द्विवेदी की पुण्य तिथि पर भतीजे धीरज द्विवेदी के संयोजन में निराश्रतों असहायों बेसहारों गरीबों बुजुर्गों को कंबल वितरित किए मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि निराश्रतों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। इसमें सभी लोगो को बढ चढकर कर हिस्सेदारी करना चाहिए। वहीं समाजसेवी धीरज को नेक कार्य करने के लिए बधाई ज्ञापित की है सीओ ने कहा कि भीषण सर्दी में सभी बचाव करें वहीं असहायों की मदद अवश्य करें श्री द्विवेदी ने असहायों की मदद कर एक पुनीत कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि प्रिंस द्विवेदी एडवोकेट अखिलेश सविता और सभासद अरविंद सिंह सेंगर सदस्य जिला योजना समिति ने संयुक्त रूप से कहा कि सर्दी के मौसम में सभी बचाव करें वहीं निर्बलों का सहयोग करें उनकी सेवा करना सच्ची सेवा है। करीब तीन सैकडा निराश्रतों को कंबल वितरित किए गये हैं। इस मौके पर बृम्ह प्रकाश द्विवेदी विनोद द्विवेदी प्रदुम्न द्विवेदी कपिल रावत सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही है।






Leave a comment