पेयजल सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दी स्वीकृति, विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जताया आभार

कालपी।
बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत-2 योजना के अंतर्गत कालपी नगर की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 88 करोड़ 52 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे कालपी के लिए अब तक की सबसे बड़ी विकास सौगात बताया। विधायक ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं ऐतिहासिक नगरी कालपी के विकास को लेकर गंभीर एवं प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद से ही यह मांग निरंतर की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा कर नगरवासियों को राहत दी है। इस योजना के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क का विस्तार, जल भंडारण टैंकों का निर्माण तथा आधुनिक जल शोधन प्रणाली स्थापित की जाएगी, जिससे घर-घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

विधायक ने कहा कि इससे गर्मी के मौसम में होने वाली जल संकट की समस्या से निजात मिलेगी तथा महिलाओं और बुजुर्गों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि निकट भविष्य में कालपी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की भी स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी जा सकती है। विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की साक्षी रही इस ऐतिहासिक नगरी का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a comment