गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्थाएं संतोषजनक पाईं
जालौन।
नदीगांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम तीतरा खलीपुर में विकास खण्ड अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशों को सर्दी से राहत दिलाने हेतु की गई व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड अधिकारी ने गौशाला परिसर की साफ-सफाई, हरे चारे की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, गुड़ वितरण तथा ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि शीत ऋतु के दौरान गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गौवंशों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त एवं सतत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा उनकी नियमित निगरानी की जाए। साथ ही गौशाला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और समय पर चारा-पानी उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान तीतरा खलीपुर स्थित गौशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इस पर विकास खण्ड अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान एवं संबंधित कर्मचारियों को इसी प्रकार निरंतर ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित ग्राम सचिव प्रशांत दुबे भी उपस्थित रहे।






Leave a comment