पंजीकरण यूपीसीए पोर्टल पर अनिवार्य, 15 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया

उरई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा सत्र 2026-27 में आयोजित किए जाने वाले सभी क्रिकेट ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से यूपीसीए के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल https://registration.upca.tv/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा।

पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण होते ही प्रत्येक खिलाड़ी की एक विशिष्ट (यूनिक) पंजीकरण आईडी स्वतः जनरेट हो जाएगी। इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ जालौन के सचिव एवं यूपीसीए मीडिया कमेटी के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, आयु, जनपद एवं आयु वर्ग से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन भरने होंगे।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु ₹400 शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका ई-चालान पोर्टल से ही प्राप्त होगा। ई-चालान की प्रति निकालकर खिलाड़ी को झांसी रोड स्थित उरई क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पंजीकरण के समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

विकास कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि फॉर्म को अंतिम रूप से सेव करते समय एसोसिएशन के विकल्प में “जालौन” का ही चयन करें, क्योंकि एक बार एसोसिएशन चयन हो जाने के बाद उसमें परिवर्तन संभव नहीं होगा और भविष्य में ट्रायल के समय समस्या उत्पन्न हो सकती है।

उन्होंने बताया कि यूपीसीए पोर्टल पर यह पंजीकरण प्रक्रिया लगभग 15 दिनों तक जारी रहेगी। नियमों के अनुसार कोई भी खिलाड़ी एक से अधिक निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण करा सकता है, लेकिन एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही खिलाड़ी का पंजीकरण मान्य होगा।

अधिक जानकारी अथवा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए खिलाड़ी जिला क्रिकेट संघ जालौन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment