‘‘
उरई (जालौन)।
‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का भव्य एवं विधिवत शुभारम्भ ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड उरई में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया था, जो निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज 09 जनवरी 2026 को विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. भिटौरिया, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम उरई, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह, चेयरमैन कोटरा सियाशरण व्यास सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अजय कुमार इटौरिया (प्रबंधक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल), भारत विकास परिषद के पदाधिकारी, यूपीडा के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी, ऑटो यूनियन, ऑटोमोबाइल एवं वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं प्रवर्तन स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई तथा यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में बी.के.डी. एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा, जिसकी अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।
मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठियाँ एवं अभियान जनपद में विभिन्न स्टेकहोल्डरों के सहयोग से निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।






Leave a comment