साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम, पुलिस लाइन्स में साइबर थाना भवन का विधि-विधान से शिलान्यास

उरई (जालौन)। जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन्स उरई परिसर में प्रस्तावित साइबर थाना भवन के निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर विधि-विधान से शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अलग से साइबर थाना की स्थापना से ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, डिजिटल उत्पीड़न जैसे मामलों की विवेचना अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी। इससे आमजन को त्वरित राहत एवं भरोसेमंद पुलिस सहायता मिलेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि साइबर थाना अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त होगा, जिससे तकनीकी रूप से जटिल मामलों का भी तेजी से खुलासा संभव हो सकेगा। साथ ही साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में भी यह थाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साइबर थाना भवन के निर्माण के बाद जनपद जालौन में साइबर अपराधों पर नियंत्रण को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a comment

Recent posts