सिंचाई बंधु की बैठक में किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

नहर, नलकूप व बिजली विभाग से जुड़ी शिकायतों पर हुई ठोस कार्रवाई

उरई।
किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से सिंचाई बंधु की महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महेश चंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य सिंचाई एवं अध्यक्ष सिंचाई बंधु ने की। बैठक में नहर, नलकूप तथा बिजली विभाग से संबंधित किसानों की लंबित शिकायतों पर विस्तार से चर्चा कर उनका निस्तारण कराया गया।

बैठक में जिले के कृषि से संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। कई मामलों में मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार, जिला किसान क्लब संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, प्रगतिशील कृषक रामकिशोर पुरोहित, ललिया जी महाराज, एक साथ पांच प्रकार की खेती कर रहे प्रगतिशील कृषक शिव शंकर चतुर्वेदी, गो-प्रतिपालक एवं गौ रक्षक अभय सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

बैठक में किसानों ने नहरों की सफाई, समय पर पानी की आपूर्ति, खराब नलकूपों की मरम्मत, बिजली कटौती और लो-वोल्टेज जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। अध्यक्ष सिंचाई बंधु महेश चंद्र पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सिंचाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

किसान प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रशासनिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से किसानों और विभागों के बीच संवाद मजबूत होता है और समस्याओं का समाधान शीघ्र होता है। बैठक के समापन पर यह आश्वासन दिया गया कि सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु भविष्य में भी नियमित रूप से सिंचाई बंधु की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

Leave a comment