जल संस्थान के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई सफाई, बढ़ती जा रही दुश्वारियां

उरई।
राठ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिटी शाखा में सीवर का चैम्बर जाम हो जाने से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। स्थिति यह है कि बैंक स्टाफ के साथ-साथ आसपास के बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय रहवासियों में भी भारी असंतोष और अशांति व्याप्त है।

बैंक के शाखा प्रबंधक ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल संस्थान से तत्काल सीवर चैम्बर की सफाई कराने की मांग की। इस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने एक टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का निरीक्षण कराया तथा शीघ्र सफाई का आश्वासन भी दिया।

हालांकि, निरीक्षण के बाद भी अब तक न तो सीवर चैम्बर की सफाई कराई जा सकी है और न ही समस्या का स्थायी समाधान हो पाया है। जाम सीवर के कारण दुर्गंध फैल रही है, जिससे बैंक आने वाले ग्राहकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास के दुकानदारों और रहवासियों ने भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सीवर की सफाई नहीं कराई गई तो स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है। उन्होंने जल संस्थान एवं संबंधित विभाग से तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर समस्या के समाधान की मांग की है।

Leave a comment