कालपी–उरई। मध्यरात्रि के समय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मटरा गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बालू से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर में फंसे चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपर वेतवा नदी के खनन क्षेत्र से बालू लोड कर रात में ही कानपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात वाहन चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा पलटा। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चालक एवं परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बाद में क्रेन की सहायता से नहर में पलटे डंपर को बाहर निकालने का कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से बालू लदे डंपरों एवं ट्रकों की दिन-रात आवाजाही बनी रहती है, जिससे हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की है।







Leave a comment