पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी की जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह

पत्रकारों ने एकजुट रहकर संघर्ष करने का लिया संकल्प

माधौगढ़।

जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, हिंदी दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण सुबह के प्रधान संपादक एवं शिक्षाविद स्वर्गीय पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी की जयंती के अवसर पर पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय, जगम्मनपुर में श्रद्धांजलि सभा एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद जालौन के नगर क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने स्व. पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन, संघर्ष और पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधिका एवं ग्रामीण सुबह की प्रधान संपादक मती सुनीता द्विवेदी ने की।

दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि के उपरांत वक्ताओं ने स्व. श्रवण कुमार द्विवेदी के संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को संगठित करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी सराहा गया। वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने ग्रामीण अंचलों के बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाई।

वरिष्ठ पत्रकार के.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे स्व. द्विवेदी जी के साथ पत्रकारिता कर चुके हैं। उस दौर में, जब क्षेत्र में डकैतों का आतंक था, तब भी उन्होंने निर्भीक होकर सच्ची पत्रकारिता की और कभी समझौता नहीं किया।

उपजिलाधिकारी राकेश कुमार सोनी ने कहा कि भले ही उनका स्व. द्विवेदी जी से व्यक्तिगत परिचय न रहा हो, लेकिन उनके कार्यों और नाम की ख्याति उन्होंने सदैव सुनी है। ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत होते हैं।

कार्यक्रम के अंत में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों ने एकजुट रहकर निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी ने किया।

Leave a comment

Recent posts