मायावती के 70वें जन्मदिन पर बसपा नेता जगजीवन अहिरवार ने दिव्यांगों व गरीबों में बांटे कंबल व घरेलू सामान

कालपी। उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं, शोषित एवं वंचित समाज की सशक्त नेता तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के 70वें जन्मदिन के अवसर पर बसपा नेता एवं पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी कोऑर्डिनेटर, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार द्वारा दिव्यांगजनों एवं गरीब बेसहारा लोगों को कंबल, मिष्ठान सहित घरेलू उपयोग का सामान वितरित किया गया।

गुरुवार 15 जनवरी को आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में खानकाह शरीफ दरगाह के पास स्थित अपने आवास पर जगजीवन अहिरवार ने देर शाम बड़ी संख्या में एकत्र दिव्यांगजनों को कंबल, मिष्ठान व अन्य घरेलू सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इसके अतिरिक्त उन्होंने गरीब तबके के लोगों को भी खाने-पीने का घरेलू सामान वितरित किया, जिससे जरूरतमंदों में विशेष प्रसन्नता देखने को मिली।

इस अवसर पर बसपा नेता जगजीवन अहिरवार ने कहा कि बहन मायावती ने सदैव शोषित, वंचित एवं कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उन्होंने बहन जी के जन्मदिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से गरीबों और जरूरतमंदों की यथासंभव सेवा की है।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और सेवा भावना का संदेश प्रसारित हुआ।

Leave a comment

Recent posts