मकर संक्रांति पर सहकार भारती जालौन द्वारा विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजनजिला उद्यान अधिकारी परबेज़ खान ने किया शुभारम्भ

उरई (जालौन)। मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर सहकार भारती जालौन इकाई द्वारा पाठक टावर पर विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्यान अधिकारी परबेज़ खान ने भारत माता एवं सहकार भारती के संस्थापक लक्षणराव इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी परबेज़ खान ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने खिचड़ी भोज की परंपरा को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित क्रय-विक्रय समिति उरई के सभापति हरेंद्र विक्रम ने कहा कि सहकार भारती ऐसा संगठन है जो सहकारिता के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन और जन-सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करता है। सहकारी व्यवस्था के जरिए जिले के लोग राज्य एवं केंद्र स्तर तक उच्च पदों पर पहुँच सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रेमकुमार पाठक ने काव्यात्मक शैली में किया, जिससे उपस्थित जनसमूह में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

इस आयोजन में जिला उपाध्यक्ष महेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला मंत्री सुभाष दुबे, जिला मंत्री दिनेश मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, श्याम प्रकाश सिंह, दिनेश कुशवाहा, विनीता कुशवाहा, एसएसजी प्रमुख रेखा सोनकिया, सह महिला प्रमुख सरिता कुशवाहा, सह एसएसजी प्रमुख अनीता वर्मा, रीना वर्मा (गणेश गंज), रचना दुबे, रीना वर्मा (तुलसी नगर), दुर्गेश पांचाल, रानी प्रजापति, अर्चना शुक्ला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सोनपाल शर्मा, रामनिवास शुक्ला, रमेश शर्मा (पूर्व सचिव), उत्पल पाठक, देवांश पाठक सहित सहकार भारती के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

भंडारे के माध्यम से लगभग 2000 लोगों एवं राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव और सेवा का वातावरण बना रहा।

Leave a comment

Recent posts