मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा खिचड़ी भोज एवं श्रमिक सम्मान

उरई (जालौन)। मकर संक्रांति एवं लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर उरई स्थित न्यू मंगलम् गेस्ट हाउस में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति एवं लोहड़ी जैसे पर्व भारतीय संस्कृति में परिश्रम, समर्पण और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। श्रमिक समाज की रीढ़ हैं और उनके सम्मान से ही राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित होती है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री भगवती शरण शुक्ला, लक्ष्मण दास भवानी, हर किशोर गुप्ता, रिपु तरुण तिवारी, महावीर तरजोलिया, सभासद विपिन सेठ, जयनारायण साहू, ममता सोनी, शांति गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच खिचड़ी भोज कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर पर्व की खुशियां साझा कीं।

Leave a comment

Recent posts