टायर फटते ही मौत बनकर पलटा ट्रक,प्याज से भरे ट्रक ने कुचले पांच लोग, तीन की दर्दनाक मौत

जखौली के पास NH-27 पर भीषण हादसा, दो गंभीर घायल
डीएम-एसपी मौके पर, स्वयं संभाला मोर्चा, हाईवे कराया सुचारू

उरई (जालौन)। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ग्राम जखौली के समीप गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। प्याज से भरा एक ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का स्वयं निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर फैली प्याज की बोरियों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

20 मिनट तक ठप रहा हाईवे

ट्रक पलटने से हाईवे पर प्याज की बोरियां फैल गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासनिक अमले की तत्परता से लगभग 20 मिनट में यातायात सामान्य किया गया।

महिलाओं समेत तीन की मौत

हादसे में मृतकों की पहचान

  • माया देवी (46) पत्नी अनंतराम, निवासी जखौली
  • लौंगश्री (45) पत्नी बलबान, निवासी उसरगांव, कालपी

के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रक चालक हो सकता है।

दो घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

दुर्घटना में

  • बंदना (18) पुत्री बलवान
  • अरमान पुत्र जयवीर

गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उपचार के बाद दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं तथा नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

Recent posts