रफ्तार पर ब्रेक, नियमों पर जोर: आटा टोल से कालपी तक सड़क सुरक्षा का सख्त अभियान

उरई | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्यालय के निर्देश पर सम्भागीय परिवहन विभाग की मौजूदगी में आटा टोल प्लाजा पर गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट व फर्स्ट एड बॉक्स वितरण के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

आटा टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अरविन्द कुमार त्रिवेदी एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार वर्मा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा के पालन तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने का सशक्त संदेश दिया।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि “घर से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति केवल अकेला नहीं होता, उसके साथ उसका पूरा परिवार जुड़ा होता है। एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे सकती है।”
उन्होंने तेज रफ्तार, स्टंटबाजी, गलत दिशा में वाहन चलाने और प्रेशर हॉर्न के प्रयोग को दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए इससे बचने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, पीडब्ल्यूडी के अमित सक्सेना, टोल प्रबंधन एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उधर, कालपी में ओवरब्रिज के नीचे सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। टैम्पो-टैक्सी यूनियन एवं ऑटो चालकों के सहयोग से पम्पलेट वितरित किए गए। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी गई।

प्रवर्तन कार्रवाई के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 125 वाहनों के विरुद्ध हेलमेट, सीट बेल्ट, नो पार्किंग सहित विभिन्न धाराओं में चालान किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a comment