मैत्री बुद्ध विहार में 21 से 25 जनवरी तक विशाल बौद्ध धम्मदेशना व बौद्ध विवाह सम्मेलन

उरई। भदंत ज्ञान ज्योति ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक मैत्री बुद्ध विहार, बाघौरा (उरई) में पाँच दिवसीय विशाल बौद्ध धम्मदेशना एवं बौद्ध विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बौद्ध धर्म सम्मेलन में भारत के कोने-कोने से बौद्ध भिक्षुओं एवं संन्यासियों का आगमन सुनिश्चित है। सम्मेलन के दौरान भिक्षु संघ द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के जीवन चरित्र, उनके उपदेशों एवं करुणा, मैत्री और अहिंसा के संदेश को जिले सहित आसपास के बौद्ध अनुयायियों तक पहुँचाया जाएगा।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध वर्ग एवं तथागत बुद्ध को मानने वाले वक्ता भी सहभागिता करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे।

धम्मदेशना के अंतर्गत कथा वाचक अरविंद बौद्ध एवं उनके सहयोगी प्रतिदिन अपराह्न 1 बजे से सायं 5 बजे तक संगीतमय बुद्ध कथा प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन लगातार पाँच दिनों तक चलेगा।

सम्मेलन के अंतिम दिन भोजन दान कार्यक्रम के साथ-साथ सामूहिक बौद्ध विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न कराए जाएंगे।

भदंत ज्ञान ज्योति ने जनपद के समस्त बौद्ध अनुयायियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a comment