उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सघन अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने राठ रोड, उरई पर सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाकर प्रशासनिक सख्ती का स्पष्ट संदेश दिया।
अभियान के दौरान सड़क व पटरियों पर अस्थायी रूप से किए गए निर्माण, ठेले, गुमटी सहित अन्य अवरोधों को हटवाकर मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और आमजन को राहत मिल सके।
नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के का







Leave a comment