कुठौन्द थाने में अचानक पहुँचे एसपी, अभिलेखों से लेकर अपराध नियंत्रण तक कसी कसावट

उरई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना कुठौन्द का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, एचएस इंडेक्स का गहन अवलोकन किया तथा अभिलेखों के समुचित रखरखाव एवं नियमित अध्यावधिक के निर्देश दिए।

एसपी ने लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण में और अधिक सक्रियता तथा थाना परिसर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, तत्परता और अनुशासन जनता के विश्वास की नींव है।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक ने पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों, की जा रही प्रभावी कार्रवाई तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया।

अचानक हुए इस निरीक्षण से थाना स्टाफ में सतर्कता दिखाई दी और यह संदेश साफ हुआ कि लापरवाही पर अब कोई गुंजाइश नहीं है

Leave a comment