स्टेशन रोड पर उमड़ा इंसानियत का सैलाब!,संतों-शहीदों की स्मृति में 51 यूनिट रक्तदान, ASP बोले– “एक यूनिट, एक ज़िंदगी”

उरई |
संतों एवं शहीदों की स्मृति में सद्भावना एकता मंच के स्थापना दिवस पर मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित सिंधी सत्संग भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर इंसानियत और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बन गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्विजा दीक्षित ने की, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। आयोजक लक्ष्मण दास बाबानी ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में बसंत कुमार, आरती पाण्डेय, प्रवल प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, पुरुषोत्तम दास घंटी, कृष्णा कुमार, दीप गुप्ता, चंद्रशेखर, रामहेत सिंह, निर्दोष द्विवेदी, इमरान भारती, शहंशाह, हरदीप बत्रा, रूवी साहनी, सुनील कुमार, मनोज, नंदकिशोर सहित अनेक रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

इस अवसर पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है।” वहीं एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार ने कहा कि आज भी कई मरीज समय पर रक्त न मिलने से जीवन-मृत्यु के बीच जूझते हैं। “रक्त का कोई विकल्प नहीं, इसे केवल मानव ही मानव को दे सकता है।”

आयोजक लक्ष्मण दास बाबानी ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने की अपील की। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, महिला थाना प्रभारी उमा सैनी, केपी सिंह, डॉ दिलीप सेठ, डॉ नरेश वर्मा, अलीम सर, महावीर तरसौंलिया, संतोष प्रजापति, शांति स्वरूप महेश्वरी, डॉ ममता स्वर्णकार, श्रद्धा सेंगर, पूजा सेंगर, अजय इटौंरिया, मनोरमा कटियार, शहर शकील रहमानी बेग, अरुण कुमार तिवारी, हरिओम बाजपेई, शाजिद भाई, धर्म गुरु हाफिज जब्बार, हाफिज शेख मोहम्मद, मंजू रानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रदेश महामंत्री राकेश कुशवाहा, कुमारेंद्र सिंह सेंगर, कुलदीप गौर, इरफान अली (एक्टिव वेलफेयर सोसाइटी कदौरा), गुड्डा हेमर, निशाद सलमानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव, डॉ अमन आनंद (मेडिकल ऑफिसर), सुशील चंद द्विवेदी (एलटी), गीता भारती (काउंसलर), नितीश तिवारी (स्टाफ नर्स), निधि दोनदेरिया (डाटा एंट्री ऑपरेटर) सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a comment