उरई, 21 जनवरी 2026 (सू०वि०)।
प्रदेशभर में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के.डी. सिंह गौर ने बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के डकोर स्थित टोल प्लाजा पर उरई के प्रवर्तन अधिकारियों एवं टोल प्रबंधन के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उप परिवहन आयुक्त ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे झांसी परिक्षेत्र के पांच जनपदों से होकर गुजरता है और यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाएं पूरे परिक्षेत्र में दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर के आंकड़ों को प्रभावित करती हैं। ऐसे में एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के सभी रक्षोपाय पूर्ण गंभीरता एवं प्रतिबद्धता के साथ लागू किए जाना अत्यंत आवश्यक है।
उप परिवहन आयुक्त ने टोल प्रबंधन के साथ वार्ता कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उपलब्ध सुरक्षा संसाधनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस, क्रेन, रेस्क्यू वाहन एवं पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध पाए गए। उन्होंने उरई जनपद के परिवहन अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रवर्तन कार्यवाही की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे के जनपद में एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर सघन प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप तथा ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध नियमित एवं प्रभावी चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) झांसी राजेश कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जालौन राजेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी जालौन विनय पांडे सहित उरई का प्रवर्तन दल उपस्थित रहा।







Leave a comment